उत्तरकाशी: दीपक बिजल्वाण ने पशुपालन मंत्री के सामने रखी पशुपालकों और डेयरी व्यवसायियों की समस्या

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 31, 2023 12:08 pm

उत्तरकाशी: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे थे। इस दौरान जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने उनके सामने जिले के पशुपालकों और डेयरी व्यवसायियों की समस्याएं रखी।

अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने कहा कि जनपद में कृषि, पशु पालन इत्यादि कार्यों से जुड़े सभी काश्तकारों/किसानों और व्यवसायियों को अपने कार्य को आगे बढ़ाने सरकार की तमामल योजनाएं हैं। लेकिन, बैंकों से लोन मिलने में दिक्कतें होती हैं। उन्होंने पशुपालन मंत्री से आसान बैंक ऋण प्रक्रिया बनाने को अनुरोध किया, जिससे लोगों को लोन लेने में आसानी हो। साथ ही अन्य समस्यांएं भी रखी।

इससे पहले उन्होंने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से सरकार के जनता के द्वार पहुंचने से लोगों की समस्याओं का समाधान आसानी से होगा। साथ ही सीधे विभागीय मंत्री को भी क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी मिलती है, जिससे समाधान भी होता है।

error: Content is protected !!