उत्तरकाशी: अपराधियों पर कसेगी नकेल, एक्सीडेंट होंगे कम, अब ये करेंगे गश्त

उत्तरकाशी: मैदानी जिलों की तरह अब उत्तरकाशी की सडकों पर भी आपको पुलिस हाईवे पैट्रोल की गाडियां गश्त करती नजर आयेंगी। पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से पहाड़ी राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सुव्यवस्थित और निर्बाध यातायात प्रबन्धन के साथ-साथ हाईवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है।

उत्तरकाशी पुलिस को चार हाईवे पैट्रोलिंग कार आवंटित किये गये हैं। हाईवे पैट्रोल कारों को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी के पास से एसपी पीके राय ने पूजा-अर्चना के बाद हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

हाईवे पैट्रोल कारें आरटी सेट, लोकेशन ट्रकिंग डिवाईस, फस्ट एड बॉक्स, ब्रीथ एनालाईजर, स्पीड रडार गन, ड्रैगन लाईट और बेसिक रेस्क्यू डिवाईसेज से लैस हैं, जो हाईवे पर किसी भी सड़क दुर्घटना, अपराध और अन्य आपातकालीन स्थिति में तुरत रिस्पॉंड करेंगी।

एचपी-1 नगुण बैरियर से धरासू बैंड-देवीधार-राड़ी टॉप तक के क्षेत्र। एचपी-2 देवीधार-डुंडा-उत्तरकाशी, बाजार-मनेरी-भटवाडी क्षेत्र।
एचपी-3 राडी टॉप-बड़कोट-जानकीचट्टी-नौगांव क्षेत्र।
एचपी-4 डामटा-नौगांव-पुरोला-मोरी क्षेत्र के हाईवे पर गश्त करेंगी।

error: Content is protected !!