उत्तरकाशी: मकान पर लगी भीषण आग, कई मकानों को था खतरा, पुरोला से मंगाए गए फायर टेंडर

बड़कोट: उत्तरकाशी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने लकड़ी के मकानों में अक्सर आग की घटनाएं सामने आती रही हैं। आज नौगांव ब्लॉक के नंदगांव में तीन मंजिना मकान पर भीषण आग लग गई, जिससे मकान पूरी तरह से राख हो गया। लेकिन, फायार ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर अन्य मकानों को चपेट में आने से बचा लिया।

भीषण आग के कारण दलबीर सिंह रावत का मकान जलकर स्वाहा हो गया है। मकान पर लगी आग से किसी तरह का जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन अन्य मकानों को आग का खतरा हो गया था। बड़कोर्ट से फायर टेंडर आग बुझाने गए, लेकिन वो भी कम पड़ गए।

खतरे को भांपते हुए तत्काल पुरोला से फायर टेंडर और फायर सर्विस के जवानों को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने दलबीर सिंह रावत को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।

शेयर करें !
posted on : August 16, 2021 6:03 pm
error: Content is protected !!