उत्तरकाशी: QR कोड स्कैन कर ठग लिए थे 90 हजार, दिल्ली से उठा लाई पुलिस, हुआ एक और बड़ा खुलासा

उत्तरकाशी: पिछले दिनों फोन कॉल कर व्यक्ति से क्यूआर कोड स्कैन करावा कर हजारों की ठगी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने क्यूआर कोड के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह मामला इसी साल फरवरी माह का हैं

लदाड़ी निवासी हितेश सेमवाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने शिकायत की थी कि उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया था और क्यूआर कोड भेजकर उसे स्कैन करने को कहा था। उसकी बातों में आकर हितेश ने क्यूआर कोड स्कैन किया। इसके बाद उसके खाते से 90 हजार रुपये गायब हो गए।

पुलिस ने इसके लिए एसओजी की एक टीम गठित की थी। टीम ने आरोपी रहीस खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। साक्ष्य के आधार पर आरोपी का कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत 70,000 रुपये की धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में भी संलिप्ता पाई गई है। मूल रूप से भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है।

शेयर करें !
posted on : August 17, 2021 3:35 pm
error: Content is protected !!