उत्तराखंड: खत्म हुआ इंतजार, डिग्री कॉलेज में एडमिशन शुरू, ये है लास्ट डेट

Education Consultant in Dilshad Garden | ********99 | Education Consultants  in Savita Vihar, Education Consultants in Anand Vihar, Education  Consultants in Dilshad Garden, Education Consultants in Sahibabad,  Education Consultants in Vaishali, Education

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी) में स्नातक(BA/BSC) प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक प्रथम वर्ष में आवेदन पत्रों की बिक्री 5 अगस्त 2021 से आरंभ हो गई थी। प्रवेश आवेदन भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। महाविद्यालय में प्रवेश आवेदन पत्र सभी कार्य दिवसों में 10 से 2 बजे जमा किए जा सकते हैं।

ये दस्तावेज जरूरी
प्रवेश आवेदन पत्र में इंटरमीडिएट की अंक तालिका/प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की अंक तालिका/प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र/स्थाई निवास प्रमाण, खेलकूद, NSS और NCC आदि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी और अंतिम संस्था की ओर से जारी स्थानांतरण (TC) प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैगिंग और उपस्थिति संबंधी शपथ पत्र मूल रूप में आवेदन पत्र के साथ लगाने होंगे

ऐसे तैयार होगी मेटिर लिस्ट
प्रवेश आवेदन पत्रों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसकी सूचना अलग से महाविद्यालय सूचना पट पर चस्पा की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के अंतर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान और कला संकाय के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र एवं गृह विज्ञान विषय उनलब्ध हैं।

सभी विषयों के प्राध्यापक उपलब्ध
जहां प्रदेश के कई डिग्री कॉलेज प्राध्यापकों कमी से जूझ रहे हैं। वहीं, बड़कोट डिग्री कॉलेज में सभी विषयों में प्राध्यापक कार्यरत हैं। ऐसे में डिग्री कॉलेज में एडमिशन स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा महाविद्यालय में NCC, NSS और रोवर-रेंजर्स भी है।

कोरोना गाइडलाइन का पालन
छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे। कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच खुले कॉलेज में इन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : August 10, 2021 5:19 pm
error: Content is protected !!