उत्तराखंड : कोरोना से निपटने के लिए खुद ग्राउंड जीरो पर मंत्री, अधिकारियों को कड़े निर्देश

उत्तरकाशी : गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले कल देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ का निरीक्षण कर कोविड-19 व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। आबादी को देखते हुए अस्पताल में 50 से अधिक कोविड आईसीयू बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने DM को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को वापस न लौटाया जाए। चेकपोस्टों पर उनकी कोरोना जांच कराकर नेगेटिव आने पर घर भेजा जाए और पॉजिटिव आने पर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जाये। विधायक केदार सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ CHC को उप जिला अस्पताल बनाने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने CMO को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उसके बाद उन्होंने उत्तरकाशी में जिला अस्पताल, गढ़वाल मंडल विकास निगम में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री स्वामी ने कहा कि सर्वप्रथम मानव जीवन को बचाना सरकार की प्राथमिकता है। कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए समय से डिमांड भेजी जाय।

जिला अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। ताकि आने वाले समय में मरीजों को इसका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोरोना मरीजों के अलावा सामान्य मरीजों के लिए भी अलग से बेड तैयार रखने के निर्देश दिए। जिससे सामान्य मरीजों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करने पड़ें। अस्पताल में डॉक्टर,नर्स और अन्यस्टाफ की कमी न हो इसकी जिम्मेदारी सरकार ने जिलाधिकारियों को दी है। जनपद में कोविड-19 नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। डॉक्टर्स द्वारा दिन-रात लोगों को बचाने के लिए बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं।

जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने धोन्त्री, डुंडा, भटवाड़ी, एवं नेताला में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ न्यायपंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सिनेशन कराये जाने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री जी ने जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में जाकर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करें। प्रदीप भट्ट ने कहा कि मंत्री के खुद मौके पर आने से अधिकारियों में उत्साह नजर आ रहा है। यह पहला मौका है कि कोई मंत्री के इस दौर में खुद ग्राउंड जीरो पर आकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल के माध्यम से डीएम को नेताला में 100 बेड का अस्पताल तैयार करने के निर्दश दिए थे, जिसका संज्ञान लेते हुए कोविड प्रभारी मंत्री स्वामी यतीस्वरनन्द नेताला पहुंचे और 100 बेड का अस्पताल बनाये जाने के लिए उक्त स्थान को मुफीद पाया। उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

खास बात यह है कि वह पहले कोविड प्रभारी मंत्री हैं, जिन्होंने ग्राउंड पर जाकर समस्याओं का जायजा लिया। शुक्रवार को मंत्री यमुना घाटी में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि DM जिला अस्पताल के अलावा दूसरे अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए, जिससे जिला अस्पताल में ज्यादा दबाव ना पड़े। साथ ही यमुना घाटी में स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद करने के भी निर्देश दिए।

शेयर करें !
posted on : May 6, 2021 10:05 pm
error: Content is protected !!