उत्तरकाशी: गांव में बंदरों का आतंक, महिलाओं ने DM को दिया ज्ञापन

उत्तरकाशी: जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के लदाड़ी गांव में एक्शन एड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता हिमला डंगवाल ने कहा कि लदाड़ी गांव में जलवायु परिवर्तन का सीधा असर गांव में दिखाई दे रहा है। गांव के पास के जंगली जानवर सीधे में गांवों में पहुंच रहे हैं। केवल गांव में ही नहीं, बल्कि लोगों के घरों तक में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं

उनका कहना है कि इनसे जानवरों से लोग परेशान हैं। खासकर महिलएं इनसे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बच्चों के लिए भी ये खतरा बन गए हैं। लदाड़ी गांव की गीता गैरोला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बंदरों के आतंक के मुद्दे को लेकर वे कई बार प्रशासन को मिल चुकी हैं। लेकिन,अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

महिलाओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में महिलाओं ने बंदरों और दूसरे जंगली जानवरों से हो रही दिक्कतों से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि बंद घर में घुस रहे हैं। घर से खाने का सामान से लेकर कपड़े तक उठा ले जा रहे हैं। लोगों पर भी हमला कर देते हैं। बंदरों से लगातार खतरा बना हुआ है। छोटे बच्चों के लिए यह सबसे बड़ा खतरा हैं।

शेयर करें !
posted on : December 21, 2022 3:55 pm
error: Content is protected !!