लोग अपनों से बात करने को तरसे, बच्चों को ऑनलाइन कैसे पढ़ाएगी सरकार

उत्तरकाशी:  जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने गाजणा पट्टी के कमद क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सरकार के उस फैसले पर भी निशाना साधा, जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों को आनलाइन पढ़ाई की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते हैंं। वहीं, राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क तक कि सुविधा नहींं दे पा रही है ।

भट्ट ने उत्तरकाशी के DM आशीष चौहान को फोन कर कहा कि गाजणा क्षेत्र में कार्यरत बीएसएनएल के कर्मी घोर लापरवाही बरत रहे हैं, जिनकी शिकायत आये दिन ग्रामीण करते रहते हैं। लापरवाह कर्ममचारियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जियो कम्पनी का लाइन बिछाने का काम पूराा हो चुका है, लिहाजा जियो का नेटवर्क आरम्भ किया जा सकता है। जिस पर डीएम ने जियो कम्पनी से बात करके नेटवर्क आरम्भ करने की बात कही।

भट्ट ने कहा कि कोविड-19 की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज बन्द हैं, जिस कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों को लॉकडाउन की अवधि में आनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, सवाल यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से  लोग अपने परिजनों से सम्पर्क नहींं कर पा रहे हैंं, तो छात्रों को कैसे आनलाइन पढ़ाया जा सकता है।

शेयर करें !
posted on : April 19, 2020 10:57 am
error: Content is protected !!