बड़कोट डिग्री कॉलेज में कालीदास महोत्सव पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

बड़कोट : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में कालिदास महोत्सव पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर महाकवि कालिदास की रचनाओं और समाज के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इसके अंतर्गत कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी जी के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉ. सुखदा सोलंकी उपाचार्य डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने की।

उन्होंने कहा भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संस्कृत भाषा की अहम भूमिका है। विशिष्ट अतिथि संस्कृत प्रवक्ता श्री चंद्रशेखर नौटियाल महोदय द्वारा कालिदास के ग्रंथों पर विशिष्ट समाज की रूपरेखा के विषय में बताया गया। मुख्य वक्ता डॉ. राधेश्याम गंगवार आचार्य राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर द्वारा कालिदास की पुण्य स्मृति में गृहस्थ जीवन और कालिदास के ग्रंथों की सार्थकता सिद्ध की गई।

स्थानीय प्रवक्ता सहायक आचार्य डॉ. मनोरथ प्रसाद जी द्वारा महाकवि कालिदास के ग्रंथों की सामाजिक जीवन में सार्थकता पर अपने विचार रखे। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के शोध निर्देशक द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तावित कहा गया। वेबीनार द्वारा मनाए गए कालिदास महोत्सव का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं जनपद संयोजिका डॉ. भारती व जनपद सह संयोजक डॉ. बीएल थपलियाल द्वारा किया गया।

शेयर करें !
posted on : November 27, 2020 3:26 pm
error: Content is protected !!