उत्तरकाशी: अग्निकांड पीड़ितों से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, प्रशिक्षण का किया शुभारंभ 

पुरोला: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण लगातार लोगों के साथ खड़े नजर आते हैं। आज भी उन्होंने पुरोला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान लोगों से मुलाकात की। सबसे पहले रेवड़ी गांव पहुंचे। बीते दिनों पुरोला विकासखणंड के ग्राम रेवड़ी में अग्नि कांड हुआ था। जिसमें आवासीय मकान जल कर खाक हो गए थे। दीपक बिजल्वाण ने अग्नि कांड के पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुःख बांटा और साथ ही अपनी ओर से हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया।

इसके बाद  जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण पुरोला में युवा कल्याण विभाग की ओर आयोजित अनुसूचित जाति के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम (ट्रेड – data entry operator) का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं भी दी और गंभीरता से  प्रशिक्षण पूरा करने के लिए पैड़ी किया।

यहां से अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने कमलेश्वर महादेव मंदिर (पुरोला) में पूजा अर्चना कर आराध्य देव से सभी की सुख समृद्धि, खुशहाली एवं आरोग्य दीर्घायु जीवन लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत ठडुंग में चल रहे  देव कार्य में प्रतिभाग किया, जहां ग्राम वासियों ने अध्यक्ष जी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं सत्कार किया। उन्होंने कहा कि जब भी लोगों को उनकी जरूरत पड़ेगी, वे उनके साथ खड़े नजर आएंगे।

शेयर करें !
posted on : July 28, 2023 7:35 pm
error: Content is protected !!