महाविद्यालय ने लॉन्च की वेबसाइट, छात्र ऑनलाइन करा सकेंगे अपना हर काम

  • राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट ने एक और शानदार उपलब्धि.

  • महाविद्यालय ने अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है.

 

बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट ने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आधुनिक दौर की जरूरतों को देखते हुए महाविद्यालय ने अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है।

महाविद्यालय की इस वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं लॉगइन कर महाविद्यालय की संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, विद्यालय और शासकीय विभागों अन्य हितधारी समूहों से जानकारी, सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए संवाद कायम किया जा सकेगा।

 

कोरोना महामारी के समय महाविद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से शिक्षण कार्य बाधित है। ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य संचालन, छात्रवृत्ति एवं अन्य छात्रोपयोगी सामग्री एवं सूचनाएं छात्र छात्राओं को पहुंचाने में कॉलेज की वेबसाइट महत्वपूर्ण साबित होगी।

 

प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय वेबसाइट पर महाविद्यालय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं सूचनाएं तथा अपलोड कर दी कर दी गई हैं।  

 

वेबसाइट पर पाठ्यक्रम, छात्र कॉर्नर, फैकल्टी कॉर्नर, ऑनलाइन शिक्षण एवं ई लर्निंग, प्रवेश प्रक्रिया, एंटी रैगिंग, कर्मचारी अत्याचार संहिता, वार्षिक कैलेंडर, यूजीसी परीक्षा, सूचना अधिकार, मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र सूचना पट्ट इत्यादि लिंक बनाए गए हैं।

 

इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत यूजीसी नई दिल्ली, गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार आदि भी दिए गए हैं। ताकि छात्र-छात्राएं इन विभागों की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी एवं अध्ययन सामग्री का समुचित लाभ ले सकें।

 

महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं एवं अन्य संबंधित पक्षों से इस वेबसाइट का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है, ताकि सूचना प्रौद्योगिकी के वर्तमान दौर में वेबसाइट का छात्र-छात्राओं द्वारा अधिकतम उपयोग कर इसकी उपयोगिता सिद्ध हो सके एवं बाहरी पक्षों से ऑनलाइन संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम बन सके।

यहां देखें वेबसाइट…http://gdcbarkot.ac.in/

शेयर करें !
posted on : September 21, 2020 1:47 am
error: Content is protected !!