डिग्री काॅलेज बड़कोट के छात्र की मौत, परिवार की मदद करेगा महाविद्यालय

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में अध्ययनरत बीएससी प्रथम के छात्र त्रिलोक चन्द्र की मौत की खबर ने समस्त महाविद्यालय परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिवार के प्रती शोक व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में महाविद्यालय छात्र के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी प्रध्यापकों को विद्यार्थियों से इस कोरोन काल के दौर में बातचीत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को मानसिक मजबूती मिलेगी।

लाॅकडाउन से लेकर अब तक विद्यार्थी अपने घरों में ही हैं। इससे उन पर अतिरिक्त मानसिक दबाव भी बन रहा होगा। इसको देखते हुए उनको हौसला बढ़ाना जरूरी है। कहा कि सभी प्राध्यापकों को इस मुहीम में तेजी दिखाने की आश्यकता है। महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. विजय बहुगुणा ने कहा कि सभी प्राध्यापकों को एक सम्मानजनक राशि एकत्र कर शोकाकुल परिवार के मुखिया को देने का सुझाव रखा।

महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषभ कुमार ने एक सहायता राशि प्रभावित परिवार को दिए जाने के प्रस्ताव पर कहा कि समस्म महाविद्यालय परिवार के साथ खड़ा है। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ. पुष्पांजलि आर्य ने कहा कि संकट में महाविद्यालय परिवार को हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर प्रो. युवराज शर्मा, प्रो. बिमल प्रसाद बहुगुणा, डाॅ. बनवारी लाल थपलियाल, डाॅ. विनय शर्मा और डाॅ. संगीता रावत समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।  

शेयर करें !
posted on : August 19, 2020 4:41 am
error: Content is protected !!