उत्तराखंड : दीपक ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, युवाओं में दिख रहा उत्साह

उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा सीट इस बार युवा दीपक बिजल्वाण के कारण चर्चाओं में हैं। दीपक का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत और निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा करने वाले संजय डोभाल भी उनकी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

यही कारण है कि उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा केदार सिंह रावत और संजय डोभाल ने भी अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। सभी उम्मीदवार अब घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव का प्रचार इन दिनों जोरो पर हैं। यमुनोत्री क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बिजल्वाण ने चिन्यालीसौड़ के खालसी और न्यू खालसी गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता धन सिंह कंडियाल ने अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

खालसी एवं न्यू खालसी की जनता ने दीपक बिजल्वाण को विधानसभा चुनावों में अपना मजबूत समर्थन देने का विश्वास दिला कर सुपरिवर्तन करने का संकल्प लिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं बुजुर्गों नौजवानों का भारी हुजूम उमड़ रहा है, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।

दीपक के चुनाव प्रचार को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। यही कारण है कि युवा गांव-गांव और घर-घर जाकर दीपक के लिए वोट मांग रहे हैं। दीपक खुद भी युवाओं की टीम के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। युवाओं के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि युवा ने सिर पर बाल कटवाकर हाथ का निशान बना लिया है।

भाजपा विधायक केदार रावत भी घर-घर, गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। जबकि बीजेपी के असंतुष्ट लोग अभी भी प्रचार करने नहीं लौटे हैं, बीजेपी के भी कुछ नेता निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की भी तैयारी कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस से नारज संजय डोभाल ने भी निर्दलीय तौर पर अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। यूकेडी और दूसरे दलों के नेता भी चुनाव प्रचार में जुटा हैं।

error: Content is protected !!