रक्षा मंत्री से मिले BJP नेता लोकेंद्र बिष्ट, युवाओं के लिए की ये मांग

उत्तरकाशी : भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीमांत जिले उत्तकाशी में भारतीय सेना की भर्ती केंद्र खोलने और उत्तकाशी जिले में वायुसेना, नौसेना और थलसेना की विशेष भर्ती करवाने की मांग की है

उन्होंने रक्षा मंत्री को मांगपत्र सौंप कर अवगत कराया  कि वर्षों से उत्तरकाशी जिले में प्रतिवर्ष भारतीय सेना की भर्ती होती थी। खासकर माघ मेले में भर्ती हुआ करती थी । लेकिन, 2005-2006 के बाद सीमांत जिले उत्तकाशी में सेना की भर्ती बंद कर दी गई।

उन्होंने कहा कि भर्ती रैली बंद होने से  गरीब और बेरोजगार युवाओं को सेना की भर्ती रैलियों के लिए जिले से 200 से लेकर 300 किलोमीटर दूर लैंसडाउन और रुड़की, कोटद्वार जाना पड़ता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनको आश्वासन दिया है कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इससे उम्मीद जगी है कि उत्तरकाशी में युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित होगी, जिसका लाभ जिले के युवाओं को मिलेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरोसा दिया कि वे उत्तकाशी जिले में सेना की भर्ती के लिए केंद्र खोलने व गढ़वाल के जिलों में रोटेशन यानी बारी बारी से भर्ती केंद्र खोलने के लिए संबंधित को निर्देश करेंगे।

शेयर करें !
posted on : October 19, 2021 8:36 pm
error: Content is protected !!