उत्तरकाशी से बड़ी खबर: जिले में कोरोना विस्फोट, ITBP के कई जवान पाॅजिटिव

उत्तरकाशी : चीन सीमा पर तैनात तैनात 67 जवानों में अब तक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इससे ITBP के साथ ही प्रसाशन और स्वास्त्य विभाग की चिंता भध गयी है। इससे पहले  बुधवार को भी 33 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज यानी गुरुवार को 34 और जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर  जवान घर से छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे।  बुधवार को उत्तरकाशी से 66 मामले सामने आए तो वहीं गुरुवार को जिले में 34 आईटीबीपी के जवानों समेत कुल 46 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आने की खबर है जिससे हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार 34 जवानों मे से कुछ आइटीबीपी महिदंडा से हैं जबकि अन्य अन्य आइटीबीपी के जवान बॉर्डर में तैनात हैं। वहीं कई अन्य लोकल है। बता दें कि उत्तरकाशी में अब तक कुल 67 आईटीबीपी के जवानों को कोरोना हुआ है। बीते दिन बुधवार को 33 जवानों में पुष्टि हुई थी जो कि छुट्टी से लौटे थे उनके सैंपल लिए गए थे।

इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया है की टेस्टिंग अधिक बढ़ गई है इसलिए लोग पॉजिटिव आ रहे हैं इसमें घबराने की जरूरत नहीं है 10 दिन से कम समय में लोग ठीक हो रहे हैं । और 90% से भी लोगों में कोई सिम्टम्स नहीं दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने एवं मास्क पहने की सलाह दी है। 

जिले मे बुधवार को कोरोना बंम फटा है। एक साथ 65 केश पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 33 सेना के जवान हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन सौ पार हो चुकी है । कई लोगों की यात्राओं का विवरण न मिलने से कम्युनिटी ट्रांसफर की खतरा मंडराने लगा है।चिंता की बात ये है कि चीन सीमा से सटे नेलांग घाटी, सोनम बॉर्डर सैनिकों में से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक बड़ा चिंता का विषय भी बन गया है।

शेयर करें !
posted on : August 6, 2020 8:31 am
error: Content is protected !!