उत्तरकाशी से बड़ी खबर : इन दो गांवों के 45 लोग कोरोना पॉजिटिव, बनेंगे कंटेनमेंट जोन

उत्तरकाशी : कोरोना के मामले लगातार गांव में सामने आने लगे हैं जिन जिन गांव में अब तक सैंपलिंग की गई उन गांव में बड़ी संख्या में पुण्य मामले सामने आए हैं इनमें उत्तरकाशी जिला भी शामिल है जिले के कई गांव में बड़ी संख्या में कोरोनावायरस के सामने आ रहे हैं।

उत्तरकाशी जिले के ड़ुडा ब्लॉक में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। आलम यह है कि एक-एक गांव में ही कई-कई कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

जिले के बरसाली के उप्पली नाकुरी और तल्ली नाकुरी गांव में 45 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। इससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने दोनों गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही है। स्थिति यह है कि कौन सी दो में कम उम्र के ज्यादा लोग हैं। इनमें कुछ छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

डुंडा एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि गांव के सभी मार्ग सील कर गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। कल गांव में दवाई किट वितरण की जायेगी। क्षेत्र में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी। पॉजिटिव लोगों की निगरानी के लिए पीएचसी डुंडा के चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है।

क्षेत्र में रसद आपूर्ति के लिए क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों और खंड विकास अधिकारियों को आदेश जारी कर दिये जायेंगे। सवाल यह भी है कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं। उसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।

गांवों के कई लोग सैंपल देने के लिए तैयार ही नहीं हुए। ऐसे में गांव में कई और लोगों के कोरोना पाज़िटिव होने का भी खतरा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से सभी लोगों के सैंपल कराने का आग्रह किया है।

… रिपोर्ट दिगबीर बिष्ट

शेयर करें !
posted on : May 16, 2021 7:13 pm
error: Content is protected !!