बड़कोट : पुलिस का ‘मिशन हौसला’, दो एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, इन नंबरों पर करें काॅल

बड़कोट: उत्तरकाशी पुलिस कोरोना काल में लोेगों की मदद कर रही है। राज्य स्तर पर चल रहा पुलिस का मिशन हौसला अभियान जिले के सभी थानों में भी शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत पुलिस कोरोना काल मंे गरीब, असहाय, बीमार, सीनियर सिटीजन और जरूरतमंद लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तैयार है।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण के सहयोग से कोविड़ कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद की मदद के लिए थाना पुरोला के बाद बड़कोट, नोगांव और तहसील चिन्यालीसौड़ में दिचली व गमरी पट्टी क्षेत्र के लिए एंबुलेंस सेवा को शुरु किया गया है। बड़कोट में नौगांव और बड़कोट के लिए उपलब्ध एंबुलेंस को एसडीएम बड़कोट और एसएचओ बड़कोट ने हरी झण्डी देकर रवाना किया। वहीं, धरासू थाने पर उपलब्ध एम्बुलेस को एसएचओ धरासू द्वारा हरी देकर रवाना किया गया। इन वाहनों का उपयोग पुलिस से सहायता मांगने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचाने व कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज की घर पर मृत्यु होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए किया जाएगा।

यह वाहन नोगांव, बड़कोट व थाना धरासू के दिचली व गमरी पट्टी क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगे, जरूरतमंद मदद हेतु 112 थाना बड़कोट- 9411112865, 9411114854 व थाना धरासू 9411112864 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड़ कर्फ्यू के दौरान पुलिस की मदद हेतु एसएचओ धरासू की देखरेख में जनता की सहायता हेतु पब्लिक वॉलेन्टियर ग्रुप भी बनाया गया जो किसी भी जरुरतमंद की मदद मे पुलिस के साथ हाथ बढ़ायेगें। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की इन कार्यो की काफी सराहना की जा रही है।

शेयर करें !
posted on : May 10, 2021 4:27 pm
error: Content is protected !!