बड़कोट : पत्थर में होल कर छोड़ गए विस्फोटक, खतरे में कई जिदगियां!

बड़कोट : ऑलवेदर रोड़ निर्माण एजेंसी की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। निर्माण एजेंसी ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरादी में पत्थर को तोड़ने के लिए एक बड़े पत्थर में होल कर उसमें विस्फोटक सेट कर दिया, लेकिन उसमें विस्फोट ना कर वैसे ही छोड़ गए। जिससे अब लोगों पर खतरा मंडरा रहा है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खरादी में रोड़ कटिंग के दौरा पत्थर तोड़ने के लिए प्रयोग की जाने वाले विस्पोटक सामाग्री पत्थर पर ही छोड़ी गई। जहां लोग कूड़ा डाल रहे हैं। ऐसे में अगर किसी दिन वहां किसी ने आग लगा दी, तो बड़ा विस्फोट हो सकता है, जिससे आसपास के मकानों, होटल और दुकानों को बड़ा खतरा हो सकता है।

 

लोगों ने मामले की शिकायत एसडीएम और डीएम से की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। पत्थर पर छोड़ा गया विस्फोटक लोगों के लिए बड़ा खतरा है। उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। एनएच के अधिकारियों को कहा गया है। ऑलवेदर रोड़ निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर कादिर अहमद का कहना है कि पत्थर पर नजर आ रहे विस्फोटक को पहले ही डिफ्यूकर दिया गया था। उससे किसी तरह को कोई खतरा नहीं है। उनका दावा है कि तीन पहले ही विस्फोटक डिफ्यूज हो गया था।

शेयर करें !
posted on : October 23, 2020 12:39 pm
error: Content is protected !!