गजब! काम शुरू होने के बाद विधायक ने किया उद्घाटन, घटिया डामरीकरण का हो चुका विरोध

  • विधायक केदार सिंह रावत ने मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का उद्घाटन किया।

  • ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

 

बड़कोट: यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने नौगांव-पौंटी-राजगढ़ी-सरनौल मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। हालांकि उद्घाटन करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि इस मार्ग पर चार-पांच दिन पहले से काम चल रहा है। मार्ग का डामरीकरण कार्य पर गंभीरस सवाल भी उठ चुके हैं। लोगों ने घटिया डामरीकरण का विरोध भी किया, बावजूद विधायक घटिया काम की जांच कराने के बजाय कार्य का उद्घाटन करने पहुंच गए।

बड़ी खबर : गडोली रोड पर घटिया पेटिंग, मिट्टी पर बिछाया जा रहा डामर, लोगों ने किया विरोध

 

नौगांव-पौंटी-राजगढ़ी-सरनौल मोटर मार्ग पर एक करोड़ 43 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था। गडोली और उसके आसपास निर्माण एजेंसी ने घटिया डामरीकरण किया, जिसका लोगों ने खूब विरोध किया। पहाड़ समाचार ने मामले को लेकर खबर पब्लिश की, जिसके बाद एसडीएम मौके पर गए और जांच की बात कही।

 

अब अचानक डामरीकरण कार्य शुरू होने के पांच दिन बाद विधायक को उद्घाटन की याद आई और इसके लिए बाकायदा कार्यक्रम आयोजित किया गया। हालांकि इस दौरान उनके सामने भी लोगों ने घटिया काम का विरोध भी जताया। विधायक ने खानापूर्ति के लिए अधिकारियों कार्यक्रम में फटकार भी लगाई, लेकिन जो घटिया गुणवत्ता का काम हो चुका है। उसकी जांच और फिर से डामरीकरण को लेकर कुछ नहीं कहा।

खबर का असर: नौगांव-राजगढ़ी रोड़ का निरीक्षण करने पहुंचे SDM, सड़क पर हो रहा घटिया डामरीकरण

 

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। सरनौल रोड़ पर हाल ही में पेटिंग कार्य किया गया था, आलवेदर रोड से तुलना करते हुए प्रचारित किया जा रहा था। लेकिन, उस सड़क पर भी घास उगने लगी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डामरीकरण में किस स्तर की गुणवत्ता रही होगी। इन बातों को लेकर क्षेत्र में विधायक और दूसरे जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

शेयर करें !
posted on : October 27, 2020 11:46 am
error: Content is protected !!