posted on : जून 26, 2023 8:48 am
शेयर करें !

उत्तरकाशी: आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 350 बकरियां मरी!

उत्तरकाशी : दिल आपको उत्तरकाशी जिले में एक बड़ी घटना सामने आए आकाशीय बिजली गिरने से करीब साढ़े तीन सौ बकरियां जल कर मर गईं। यह घटना डुंडा ब्लॉक के  खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में हुई

आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है। प्रशासन की टीम पशु चिकित्सकों समेत आज मौके पर पहुंचेगी और नुकसान का आंकलन करेगी।

जानकारी के अनुसार बार्सू क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां गर्मी शुरु होते ही मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की ओर आती हैं। ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह की करीब 1200 डुंडा के जंगलों में पहुंची थी।

शनिवार रात को वह डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे थे। जहां रात करीब नौ बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियां जलकर मर गई।

error: Content is protected !!