उत्तराखंड : फिर आया भूकंप, यहां महसूस किए गए झटके, इतनी थी तीव्रता

देहरादून: उत्तराखंड की धरती बीती देर एक बार फिर भूकंप से डोल उठी। प्रदेश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 23 किमी पूर्व था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप का समय 1 बजकर 28 मिनट था। भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही। आपको बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी इलाका भूकंप के बेहद संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। यहां पूर्व में बड़े भूकंप आ चुके हैं और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो चुका है।

कण्ट्रोल रूम भटवाड़ी से अवगत कराया गया है कि भटवाड़ी में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गये हैं। इसके अलावा डुण्डा, मनेरी, मानपुर में भूकम्प के हल्के झटके महसूस हुए हैं।

कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। डेल्टा द्वारा अवगत कराया गया हैं कि, समस्त थाना/चौकियों में चिन्यालीसौड़, बडकोट, पुरोला, मोरी में भूकम्प के झटके महसूस नहीं किये गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : July 24, 2021 9:08 am
error: Content is protected !!