पति ने मांगी डिजायर, पत्नी दहेज में लाई ऑल्टो कार, जल्लाद ने मार डाला

रुद्रपुर : दो महीने पहले जिस पिता ने अरमानों से अपनी बेटी को आंखों में आंसू लिए खुशी खुशी विदा किया था उसे क्या पता था कि दो महीने बाद वो अपनी बेटी की अर्थी उठते देखेगा। उसे क्या पता था कि उसका दामाद ही उनकी बेटी को मौत के घाट उतार देगा। ऐसा एक मामला रुद्रपुर में सामने आया है।

पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और इतना ही नहीं इसके बाद वो पुलिस के पास पहुंचा और सरेंडर करते हुए बोला कि मैनें अपनी बीवी को मार डाला। पुलिस में हड़कंप मच गया और उसे तुरंत हिरासत में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह रंपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के भदईपुरा मोहल्ले के रहने वाला मशकूर बदहवास हालत में रंपुरा पुलिस चौकी पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और वो सरेंडर करने आया है।

युवक को दहेज में एक ऑल्टो कार मिली थी। जिसकी कार की टक्कर कुछ दिन पहले किसी वाहन से हो गई थी। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी इसके लिए रोज उसे ताने मारती थी कि कार को तोड़ दिया।

युवक ने पुलिस को बताया कि वो रोज रोज की किच किच से तंग आ गया था और उसने पत्नी की मुंह दबाकर मार डाला।इसकी पुष्टि करने के लिए चौकी प्रभारी अनिल जोशी मौके पर गए तो वहां उन्हें फरहा का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने मशकूर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं अब महिला के पिता ने थाने में आकर तहरीर सौंपी है।

महिला के पिता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 24 अक्टूबर 2021 को उन्होंने अपनी बेटी फरहा का निकाह भदई पुरा निवासी वाजिद खान के तीसरे नंबर के बेटे मशकूर से किया था। दहेज में उन्होंने आल्टो 800 कार भी दी थी। लेकिन कुछ ही दिन बाद उनकी बेटी ने अपनी मां को बताया की मशकूर, उसकी मां हसीना बानो, ससुर वाजिद खान, जेठ साजिद खान, इकराम खान और देवर निजाम खान उसे दहेज में आल्टो के बजाए डिजायर कार लाने की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि अगर कार नहीं दे सकते तो 5 लाख रूपये नगद दें। पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मशकूर और फराह उनके घर आए थे तब उन्होंने दामाद को समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन वो नाराज हो गया।

पिता ने बताया कि दामाद उनकी बेटी फराह को लेकर अपने घर लौट गया था। आज सुबह फराह के ससुर वाजिद खान ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी की सांसे नहीं चल रही है।

इस पर वे अपनी पत्नी को लेकर फराह के घर पहुंचे जहां वह अचेत अवस्था में पड़ी थी। बताया जा रहा है कि मां बाप बेटी को लेकर चिकित्सालय दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अब पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

शेयर करें !
posted on : January 6, 2022 3:21 pm
error: Content is protected !!