फोन खुला रहने पर भी ‘व्हाट्सएप’ में कोई नहीं देख पाएगा आपके मैसेज, इस सेटिंग से हो जाएंगे ‘लॉक’

टेक्नोलॉजी:  व्हाट्सएप (Whatsapp) आजकल सभी चलाते हैं। यह लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। हर जरूरी मैसेज हम व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए ही अपनों को भेजते हैं। लेकिन, कई मैसे ऐते होते हैं, जिनको हम किसी को भी नहीं दिखाना चाहते। इनको कैसे प्राइवेट रखा जाए, इसके लिए व्हाट्सएप में लॉक सिस्टम दिया गया है।

अगर आपका फोन खुला भी रह जाता है और कोई आपका व्हाट्सएप (Whatsapp) देख भी लेता है, लेकिन इसके बाद भी कोई आपके प्राइवेट मैसेज नहीं देख पाएगा। उसके लिए आपको बस कुछ स्टेप को पूरा करना होगा। इसके जरिए आपके मैसेज लॉक फाइल में लॉक हो जाएंगे और फिर उनको आपकी अपुमति के बगैर कोई नहीं देख पाएगा।

आप एंड्रॉइड और आईफोन पर, आप अपनी सबसे निजी चैट को पासवर्ड से सुरक्षित रखने के लिए चैट लॉक सुविधा चालू कर सकते हैं। संदेशों को पढ़ने या भेजने के लिए, आपको अपने फोन पासकोड, फेस आईडी या फिंगरप्रिंट जैसे डिवाइस प्रमाणीकरण का उपयोग करके अपनी चैट को अनलॉक करना होगा। इन चैट्स को आपकी अन्य चैट्स से अलग लॉक्ड चैट्स फोल्डर में रखा जाएगा।

WhatsApp तो आप भी चलाते ही होंगे, क्या आप इस सेटिंग के बारे में जानते हैं?

ये होंगे फायदे 

  • जब चैट लॉक हो जाती है, तो अधिसूचना सामग्री और संपर्क छिप जाते हैं। अधिसूचना व्हाट्सएप: 1 नया संदेश के रूप में दिखाई देगी।
  • मीडिया को निजी रखने में मदद के लिए, आपको मीडिया को अपने फ़ोन की गैलरी में सहेजने के लिए चैट लॉक बंद करना होगा।
  • ग्रुप चैट और म्यूट चैट को भी लॉक किया जा सकता है.
  • कॉल लॉक नहीं होंगी. लॉक किए गए चैट संपर्क या समूह से कॉल अभी भी दिखाई देगी।
  • जब आप अपने फोन से चैट लॉक ऑन करेंगे तो यह उस फोन की चैट को ही लॉक कर देगा। यदि आपके पास व्हाट्सएप से जुड़े अन्य उपकरण हैं, जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, तो उन लिंक किए गए उपकरणों पर चैट लॉक नहीं होंगी।
  • यदि आप व्हाट्सएप पर बैकअप और रीस्टोर सुविधा का उपयोग करते हैं, तो नए फोन पर रीस्टोर करने के बाद भी आपकी लॉक की गई चैट लॉक रहेंगी। अपनी लॉक की गई चैट तक पहुंचने के लिए आपको पहले डिवाइस प्रमाणीकरण (फिंगरप्रिंट या फेस आईडी) सेट करना होगा।
  • जब आप चैट लॉक चालू करते हैं, तो जिस व्यक्ति से आप चैट कर रहे हैं उसे पता नहीं चलेगा कि आपने चैट लॉक कर दी है।
  • यदि आप किसी संग्रहीत चैट को लॉक करना चाहते हैं, तो आपको पहले उसे अनआर्काइव करना होगा, फिर उसे लॉक करना होगा।

चैट लॉक चालू करें

आप जिस भी चैट को लॉक करना चाहते हैं, उसके लिए आप चैट की जानकारी में चैट लॉक को बंद या चालू कर सकते हैं। यदि आपने अभी तक अपना डिवाइस प्रमाणीकरण सेट नहीं किया है, जैसे कि आपका फोन पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी, तो आपको चैट लॉक करने से पहले इसे सेट करने के लिए कहा जाएगा।

अब WhatsApp पर बनाएं चैनल, नए फीचर से बदल जाएगा अंदाज

चैट लॉक कैसे चालू करें

1.चैट जानकारी > चैट लॉक टैप करें.

2.इस चैट को फिंगरप्रिंट से लॉक करें पर टैप करें और अपने फिंगरप्रिंट की पुष्टि करें।

3.लॉक किए गए चैट फ़ोल्डर में चैट देखने के लिए व्यू पर टैप करें।

अपनी लॉक की गई चैट देखें

आप अपनी लॉक की गई चैट को लॉक किए गए चैट फ़ोल्डर में देख सकते हैं।

अपनी लॉक की गई चैट कैसे देखें

1.चैट टैब पर जाएं और नीचे की ओर स्वाइप करें।

2.लॉक किए गए चैट फ़ोल्डर पर टैप करें.

3.अनलॉक करने के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर को स्पर्श करें.

4.संदेश देखने या भेजने के लिए चैट पर टैप करें। आप चैट की जानकारी में चैट लॉक को बंद कर सकते हैं।

चैट लॉक कैसे बंद करें

1.चैट जानकारी > चैट लॉक टैप करें.

2. टॉगल बंद करें और अपने फिंगरप्रिंट की पुष्टि करें।

WhatsApp तो आप भी चलाते होंगे, फिर ये खबर आपके लिए है…

शेयर करें !
posted on : September 23, 2023 10:05 am
error: Content is protected !!