UTTARAKHAND NEWS :पानी पिलाने वाले मांग रहे हैं प्रमोशन, ये है पूरा मामला

देहरादून: प्रमोशन पर लगी रोक हटने के बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के आदेश जारी होने के बाद अब अन्य विभागों के कर्मचारी भी प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने भी खाली बड़े पदों पर जल्द प्रमोशन की मांग की है। उनका कहना है कि वो कठिन समय में भी कोरोना जैसी महामारी के वक्त भी लोगों को सही ढंग से पानी पहुंचा रहे हैं।

कर्मचारी संघ ने खाली पड़े पदों पर जल्द प्रमोशन किए जाने की मांग की। मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा को पत्र भेज कर कर्मचारियों ने उनकी सुध लेने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी जल संस्थान के कर्मचारी जोखिम उठाकर लोगों तक पानी पहुंचा रहे हैं। फील्ड में सेवाएं देने के साथ ही लीकेज, सप्लाई में आने वाले फॉल्ट को ठीक करने जुटे हैं।
उनका एकमात्र लक्ष्य आम जनता को पेयजल उपलब्ध करना है। इसके बाद भी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर पदोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा है। कई कर्मचारी बिना पदोन्नति पाए ही रिटायर हो रहे हैं। इसका असर कर्मचारियों के मनोबल पर पड़ रहा है।

शेयर करें !
posted on : April 24, 2020 2:44 am
error: Content is protected !!