उत्तराखंड : मसूरी को आज मिलेगी खास तरह की मल्टी लेवल और मल्टीपरपज पार्किंग, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

देहरादून :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मसूरी पेट्रोल पंप के पास लगभग 32 करोड़ की लागत से 212 वाहनों के लिए बनी पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। मसूरी नगर पालिका कार्यालय के पास 18 करोड़ से बने टाउन हॉल का लोकार्पण किया जायेगा।

मसूरी 144 करोड़ की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी क्षेत्र में डल रही पेयजल लाइनों का भी शिलान्यास करेंगे। मसूरी से शिफनकोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों के विस्थापन के लिए मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी आईडीएच बिल्डिंग के पास दी गई।

जमीन पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला के सहयोग से 5 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाले हंस कॉलोनी का मुख्यमंत्री भूमि पूजन करेंगे। वहां राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहेंगे।

32 करोड़ की लागत से बनी मल्टी लेवल पार्किंग में 212 वाहनों को पार्क करने की क्षमता पार्किंग में कैफेटेरिया लिफ्ट शौचालय के साथ रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की तीन दुकानों का निर्माण किया गया है। ।18 करोड़ की बने टाउन हॉल में करीब 150 वाहनों को पार्क करने की है क्षमता तृतीय तल में बहुउद्देशीय सभागार का किया गया है। निर्माण जिसमें, 1000 से 1200 लोग एक समय पर शिरकत कर सकते हैं। वहीं चौथे तल पर 10 कमरों का गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी टाउन हॉल का निर्माण पूरा हो चुका है और यह टाउन हॉल बहुउद्देशीय है जिसमें 150 वाहनों को पार्क करने का प्रावधान है वही एक बहुउद्देशीय सभागार का भी निर्माण किया गया है जिसमें बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किए गई हैं, जिसमें फायर के सभी इक्यूपमेंटस लगाए गए हैं। पेयजल की समुचित व्यवस्था यहां पर की गई है। वहीं 10 कमरों का गेस्ट हाउस भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे मसूरी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी टाउन हॉल में 80 प्रतिशत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और 20 प्रतिशत मसूरी नगर पालिका की हिस्सेदारी है।

मसूरी लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि 32 करोड़ की लागत से 212 वाहनों को पार्क करने की पार्किंग तैयार हो गई है इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाना है पार्किंग में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध है जिसमें जिससे स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

शेयर करें !
posted on : December 20, 2021 8:10 am
error: Content is protected !!