उत्तराखंड: दोनों दलों पर आफत, BJP और कांग्रेस में 50 सीटों पर बगावत

देहरादून: BJP और कांग्रेस 2022 विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन जीत के दावे से पहले दोनों ही दलों को बगावती नेताओं से निपटना मुश्किल हो रहा है। दोनों की राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद टिकट के दावेदार या तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं या पार्टी के खिलाफ काम करने की तैयारी में जुटे हैं।

BJP ने 59 और कांग्रेस ने 64 सीटों पर नामों का ऐलान किया है। नामों का ऐलान होने के बाद से ही दोनों दलों में घमासान मचा हुआ है। नाराज नेताओं के संभालना भाजपा और कांग्रेस के लिए मुश्किल हो गया है। कई बगावती नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट के दावेदारों ने टिकट नहीं मिलने पर अपनी ही पार्टियों को निशाने पर लिया है।

BJP हो या कांग्रेस दोनों के सामने इस वक्त चुनाव जीतने से बड़ी चुनौती नाराज नेताओं को मनाना है। BJP को 59 में से 26 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों में गुस्सा व नाराजगी साफ दिख रही है। कांग्रेस ने 64 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, उनमें से 24 विधानसभा सीटों पर नेता बगावती तेवर दिखा रहे हैं। के आसार दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस में यहां बगावत
यमुनोत्री, गंगोत्री, रुद्रप्रयाग, घनसाली, सहसपुर, रायपुर, बीएचईएल रानीपुर, यमकेश्वर, गंगोलीहाट, बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, देहरादून कैंट, ऋषिकेश, ज्वालापुर, झबरेड़ा, खानपुर, लैंसडौन, लालकुआं, रामनगर, कालाढुंगी।

BJP की इन सीटों पर बढ़ी मुश्किल
यमुनोत्री, गंगोत्री, थराली, कर्णप्रयाग, घनसाली, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, धनोल्टी, पौड़ी, धारचूला, कपकोट, द्वारहाट, अल्मोड़ा, भीमताल, नैनीताल, धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून, ऋषिकेश, ज्वालापुर, रुड़की, मंगलौर, लक्सर, यमकेश्वर, काशीपुर।

error: Content is protected !!