posted on : जून 5, 2022 11:43 am
शेयर करें !

उत्तराखंड : कहासुनी में मामा ने भांजे को मारी गोली, यहां का है मामला

रुड़की : यहां एक सनकी  मामा ने अपने ही 21 साल के भांजे को मामूली कहासुनी के चलते गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के बाद आरोपी मामा मौके से फरार हो गया। घटना शुक्रवार की शाम लक्सर कोतवाली के अकोढा कला गांव की है।

बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी में एक सिरफिरे मामा ने अपने ही भांजे विशाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार पास के ही एक गांव मे शादी समारोह के दौरान मामा और भांजे के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद फिर शाम के समय मामा ने भांजे के घर जाकर उसके सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है दोंनो की आपस में बाहर कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद उनके घर रज्जू आया जो उनका मामा है, उसने विशाल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया जानकारी मिली है शादी में पहले इनका आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मृतक विशाल के मामा रजनीश उर्फ रज्जू ने उसे घर में आकर गोली मार दी। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है और आरोपी मामा की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!