पढ़ें ये रिपोर्ट: रोजगार देने वालों में देश में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड, ये हैं टॉप पांच राज्य

देहरादून : किसी भी सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य अपने राज्य के युवाओं को रोजगार देने होता है। अक्सर रोजगार के लिए युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर जाते हैं। इसी पलायन को रोकने के लिए सरकारें रोजगार सृजन करने वाली योजनाओं को लागू करती हैं। उत्तराखंड में भी कई ऐसी योजनाएं सरकार की ओर से लॉन्च की गई, जिनसे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जुड़ने का मौका मिला है। इन्हीं योजना का लाभ राज्य को भी मिला है। उत्तराखंड देशभर में रोजगार सृजन करने वाले राज्यों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं को बधाई दी है।

बिजनस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 2023 के पहले छह महीनों में औपचारिक रोजगार सृजन में वृद्धि के मामले में असम 33 प्रतिशत बढ़ोतरी दर के साथ पहले स्थान पर है। इसी लिस्ट में 28.6 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं, बिहार 21.1 प्रतिशत के साथ तीसरे और झारखंड ने 20.5 प्रतिशत की दर के साथ चौथे और हिमाचल 17.1 प्रतिशत की दर हालिस कर पांचवां स्थान बनाया है।

भविष्य निधि संगठन EPFO) पेरोल डेटा के अनुसार कर्मचारियों की सेलरी पर किए गए विश्लेषण के अनुसार, 24 प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 21 में शुद्ध पेरोल वृद्धि की दर भी बढ़ी है। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2023 के पहले छह महीनों में उच्च रोजगार सृजन और कार्यबल का फॉर्मलाइजेशन हुआ।

CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हाल में जारी फॉर्मल रोजगार सृजन के आंकड़ों में उत्तराखंड की ग्रोथ दर वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में जनवरी से जून के बीच 28.6 प्रतिशत दर्ज की गई है। 33 प्रतिशत ग्रोथ के साथ असम पहले, उत्तराखंड दूसरे, बिहार तीसरे, झारखंड चौथे और हिमाचल पांचवें नंबर पर है।

इस उपलब्धि पर CM धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड रोजगार सृजन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम सभी प्रधानमंत्री के कथन के अनुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए कार्यरत हैं।

रोजगार सृजन बढ़ोतरी में टॉप पांच राज्य 

राज्य                 बढ़ोतरी %
असम33%

उत्तराखंड

28.65
बिहार 21.121.1%
झारखंड 20.5%
हिमाचल 17.1%

शेयर करें !
posted on : September 1, 2023 11:16 am
error: Content is protected !!