उत्तराखंड : कप्तान की नई टीम का कमाल, चरस की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार, 10 हजार का इनाम

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बाजार चौकी प्रभारी सतबीर सिंह और उनकी टीम ने 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। टीम के शानदार काम के लिए एसपी प्रदीप राय ने टीम को 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

एसपी पीके रा कार्यभार ग्रहण करते ही नशा उन्मूलन पर लगातार कार्य करने के लिए सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। 31 दिसंबर की रात चैकिंग अभियान के दौरान हंसलोक होटल बस अड्डा उत्तरकाशी के पास से कृष्णा शाह को 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह चौकी कमद (धौंतरी) का मूल निवासी है। वर्तमान में उसकी डुंडा में स्वाति ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। उसने बताया कि वो खुद ही भांग की खेती करता है।

बरामदगी/गिरफ्तारी टीम
1-निरीक्षक अजय सिंह-प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी
2-उनि सतवीर सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि दीपक चौहान- कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि मनीष राठी- कोतवाली उत्तरकाशी
5-कानि नरेन्द्र राणा- कोतवाली उत्तरकाशी
6-कानि औसाफ खान- एसओजी उत्तरकाशी
7-कानि विजेन्द्र सिंह- एसओजी उत्तरकाशी
8-कानि काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी
9-कानि सुनील राणा- एसओजी उत्तरकाशी
10-कानि पवन चौहान- एसओजी उत्तरकाशी।

शेयर करें !
posted on : January 1, 2022 2:06 pm
error: Content is protected !!