NBT की गंगा पुस्तक परिक्रमा : प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा ने छात्रों के साथ किया संवाद

उत्तरकाशी: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की ओर से 3 अक्टूबर से उत्तरकाशी से आरंभ होकर 22 दिसम्बर 2022 तक हल्दिया सहित बीस शहरों से गुजरने वाली गंगा पुस्तक परिक्रमा के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज उतरकाशी के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया गया है।

उन्होंनंे सवाद के दौरान संस्कृति में गंगा विषय पर विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। रेडियो कलाकार ऋषभ मिश्रा ने गंगा पर एक कहानी का वाचन किया। कार्यक्रम का संयोजन जाने-माने रंगकर्मी दिनेश भट्ट ने किया। जनमानस में गंगा विषय पर निबंध प्रतियोगिता, गंगा प्रश्नोत्तरी, गंगा स्वच्छता पर लघु नाटक, डॉ. राधेश्याम खंडूड़ी ने पुस्तकों में गंगा विषय पर व्याख्यान दिया।

डॉ. अजीत पंवार के निर्देशन में संवेदना समूह और सृष्टि रंग मंडल ने नाट्य प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से स्वाति वडोला और रोहित ने प्रतिभागियों और अतिथियों को पुस्तकें और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सचल वाहन में पुस्तकें भी बिक्री हेतु उपलब्ध रही।

शेयर करें !
posted on : October 18, 2022 11:39 am
error: Content is protected !!