AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में लगी भीषण आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

दिल्ली में AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही है.

लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. आग इतनी तेज है कि उसके धुएं का गुबार ऊपर तक उठता दिखाई दे रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, इमरजेंसी वार्ड के ऊपर लगी आग बुझा दी गई है. वॉर्ड से मरीज निकाल लिए गए थे. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में एम्स का एंडोस्कोपी रूम आ गया. वहां से भी लोगों को निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि आज 11 बजकर 54 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.

शेयर करें !
posted on : August 7, 2023 12:51 pm
error: Content is protected !!