उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री का ऐलान, जल्द होगा विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन

हल्द्वानी: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने इस दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है, जो स्कूलों से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेगा और प्राइवेट स्कूलों को रेगुलेट करेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पठन-पाठन, ड्रेस, स्कूल सहित फीस और अध्यापकों के वेतन का समाधान होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण शिक्षा महानिदेशक के निर्देशन में संचालित होगा। साथ ही कहा कि यह शिक्षा में हो रही धांधली पर निगरानी रखेगा।

अरविंद पांडे ने कहा कि विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन विद्यालय शिक्षा की व्यवस्था और अभिभावकों की शिकायतों के समाधान के लिए बनाया गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह किस तरह काम करेगा और प्राधिकरण को क्या-क्या अधिकारी होंगे।

शेयर करें !
posted on : December 20, 2021 3:43 pm
error: Content is protected !!