उत्तराखंड से बड़ी खबर : चलते वाहन पर गिरा बोल्डर और मलबा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग: फाटा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार यह हादसा कल 10 अगस्त को डेट शाम हुआ था जिसकी जानकारी काफी देर बाद लग पाई। हालांकि रात को ही रेस्क्यू शुरू कर दिया या था, जिसे आज पूरा किया जा सका।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है  10 अगस्त की शाम को फाटा (तरसाली) के पास सड़क के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सडक पर एक चलते हुई वाहन के मलवे मे दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF, SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही।

उन्होंने अवगत कराया कि आज  पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया। मलवे मे एक वाहन uk 07 TB6315 (swift dzire tours) जिसमें 5 लोग सवार थे, जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे में मृत अवस्था मे पाये गये।

मृत व्यक्तियों में जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है।

शेयर करें !
posted on : August 11, 2023 8:40 pm
error: Content is protected !!