उत्तराखंड: मौसम की मार से बुराहाल, इन जिलों के लिए फिर अलर्ट जारी

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 20, 2023 11:11 am

देहरादून: मौसम की मार से लोगों को बुरा हाल है। प्रदेशभर में भूस्खल ने जहां लोगों की निजि संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं, सरकारी संपत्ति भी बर्बाद हुई। पूरा राज्य आपदा की स्थिति से जूझ रहा है। नदी-नालों का उफान लोगों को डरा रहा है। आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ को हुआ है।

चारधाम को जोड़ने वाली आल वेदर रोड समेत अन्य राजमार्ग हों या फिर राज्य राजमार्ग, जिला संपर्क मार्ग या फिर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाकी सड़कें, सभी बददहाल हुई हैं।

मौसम की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। आज भी देहरादून समेत आठ जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

error: Content is protected !!