उत्तराखंड : SDRF के जाबांजों को सलाम, पूरी रात चलाया रेस्क्यू, बचाई जिंदगी

देहरादून : पिथौरागढ़ के मदकोट क्षेत्र का है। जहां बीती शाम एक व्यक्ति की नदी में फंसे होने की सूचना चौकी मदकोट से अस्कोट एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को प्राप्त हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल के लिये प्रस्थान किया और घटनास्थल पर पहुंचे। नेपाल मूल का व्यक्ति मछली पकड़ने जाते समय चट्टान से नीचे गिर कर घायल अवस्था में पड़ा था।

रेस्क्यू टीम ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। भारी बारिश के बीच कठिन रास्तों पर चलकर अंधरे के चलते दिक्कतें आ रही थी। किसी तरह वहां पहुंचने के बाद एसडीआरएफ ने एक किमी की खड़ी चढ़ाई पर घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मुख्य मार्ग तक पहुंचया, जहां से आज सुब उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

राज्य में हो रही भारी मानसूनी बारिश लोगों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रही है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदी और नाले लगातार उफान पर हैं। इसके चलते लोगों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है। बावजूद लोग मानने का तैयार नहीं हैं। इसके चलते नदी-नालों में डूबने व फंसे होने की घटना रोज सुनने को मिल रही है।

शेयर करें !
posted on : August 9, 2021 2:26 pm
error: Content is protected !!