उत्तराखंड: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, देर रात घरों में घुसा मलबा और पानी

कोटद्वार: पिछले दिनों खनन से खोखला हो चुका मालन पुल नदी के तेज बहाव के बाद ढह गया था। अब एक बार फिर भारी बारिश ने कहर बरपाया है। देर रात को हुई भारी के कारण कोटद्वार में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। कई घरों में मलबा घुस गया। पनियाली नाले का उफान देखकर कई लोग अपना घर छोड़कर भाग गए।

कोटद्वार के कौड़िया वार्ड में पनियाली गदेरे ने तबाही मचाई है। देर रात कई घरों में पानी भर गया। लोग समान छोड़ कर जान बचाने के लिए भागे। मलबे से घरों के अंदर रखा समान खराब हो गया है। आर्मी कैंप को जाने वाली पुलिया भी बह गई।

वहीं मौसम की मार से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। मौसम विभाग ने 29 जुलाई से एक अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इससे एक बात तो साफ है कि अगस्त में भी बारिश से निजाति मिलने की उम्मीद कम ही है।

शेयर करें !
posted on : July 29, 2023 1:13 pm
error: Content is protected !!