VIDEO: कोरोना काल का गाना…स्कूलियूं मां करियूं डेरू, घर गौं छोड़ियूं च

पौड़ी : कोरोना काल में प्रवासी इन दिनों घर वापसी कर रहे हैं। उत्तराखंड के हर जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला अब भी जारी है। वापस आकर प्रवासी युवा अपने-अपने ढंग से अपने अनुभवों को दर्द को सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर रहे हैं।

कल्जीखाल में रोजगार के लिए दिल्ली गुड़गांव व अन्य प्रदेशों से बाहर गए युवा लॉकडाउन के कारण अपने गांव लौटे है जिन्हें इण्टर कॉलेज साकिनखेत में क्वारंटाइन किया गया है। इस दौरान युवाओं ने संगीत को अपने मनोरंजन का साधन बनाया।

साकिनखेत के मनीष पंवार ने गरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गढ़वाली गीत छन्यू मा करियूं डेरु की तुकबंदी पर गाना गाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनीष पंवार संगीत को ही अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक स्थिति के कारण उन्हें रोजगार के लिए दिल्ली जाना पड़ा।

उनके साथ तबले पर झटकंडी के सुधीर और धौड़ा के प्रदीप नेगी, संजय बिष्ट सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संगीत का आनंद ले रहे हैं। इन युवाओं का कहना है कि अगर उनको अपने प्रदेश में रोजगार मिल जाएगा, तो उनको वापस लौटने का कोई जरूरत नहीं है।

शेयर करें !
posted on : May 28, 2020 3:42 pm
error: Content is protected !!