फेसबुक ठगी का पैसा कोटद्वार पुलिस ने ऐसे दिलाया वापस

कोटद्वार : पुलिस की साइबर सेल ने ठगी के वापस दिलवाने में सफलता हासिल की थी। कोटद्वार थाने तैनात पुलिसकर्मी मधुसूदन ने साइबर को शिकायत की थि कि अज्ञात हैकर ने उनका सोशल मीडिया अकाउन्ट फेसबुक किसी ने हैक कर लिया है।

अज्ञात हैकर ने उनकी Friend List में दोस्त अंकित से बीमारी का बहाना बनाकर पैसे की मांग की जा रही थी, जिस पर उनके दो दोस्तों ने स्टेट बैंक और कोटेक महिन्द्रा बैंक के माध्यम से 20000 की धनराशी हैकर के खाते में यह मानकर ऑनलाईन ट्रांस्फर की गयी थी। पैसे भेजने के बाद जब उनके द्वारा आवेदक से पैसे पहुंचने की जानकारी की गयी तो पता चला कि उपरोक्त धनराशी हैकर द्वारा अपने खाते में जमा करवाई गयी है ।

एसएसपी अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार एंव नोडल अधिकारी साईबर क्राईम /पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में साईबर क्राईम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के दोस्तोंं, जिनके द्वारा हैकर के खाते में धनराशी ऑनलाईन से ट्रांसफर की गयी थी से उनके बैंक की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित बैंको से गेटवे की जानकारी की गयी ।

बैंक से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि ऑनलाईन हैकर द्वारा उक्त धनराशी को अपने पेटीएम पेमेन्ट बैंक के खाते में प्राप्त की गयी है। साईबर सैल द्वारा पेटीएम पेमेन्ट बैंक के NODAL Officer से सम्पर्क किया गया तथा सम्बन्धित ACCOUNT को ब्लॉक कराया गया तथा ऑनलाईन हैकर द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशी 20000/- को वापस बरामद करवाया गया, जो आवेदक के दोस्तो के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है ।

 

शेयर करें !
posted on : May 29, 2020 7:46 am
error: Content is protected !!