उत्तराखंड: AAP से आया फोन, वोट दोगे या नहीं, मिला ऐसा जवाब…सुनें ऑडियो

कोटद्वार: आम आदमी पार्टी ने गारंटी योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन किए हैं। आप ने बाकायदा एक वेबसाइट भी शुरू की गई थी। दावा किया गया कि इसमें राज्य के लोगों ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन क्या ये रजिस्ट्रेशन सही ढंग से किए गए हैं? यह सवाल इसलिए उठाया जा रहा है कि इन दिनों आम आदमी पार्टी की ओर से लोगों को फोन कर वोट अपील की जा रही है।

ऐसा ही एक फोन कोटद्वार निवासी वरिष्ठ पत्रकार मुजीब नैथानी को भी आया। उनके पास जब फोन कॉल आई तो वो चौंक गए। उन्होंने फोन करने वाली महिला से जब पूछा कि उनको किस आधार पर फोन किया जा रहा है। महिला का जवाब था कि उनके पास उन लोगों की सूची है, जिन्होंने मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करया था।

यह सुनकर मुजीब नैथानी चौंक गए। उनका कहना है कि उन्होंने कभी पंजीकरण कराया ही नहीं था, फिर उनके नाम से किसने फर्जी ढंग से पंजीकरण कराया है। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी फर्जी ढंग से लोगों के नंबरों से खुद ही पंजीकरण करा रही है और अब लोगों को फोन किया जा रहा है।

उनका कहना है कि इस तरह से उनके नंबर का गलत उपयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने आप से भी सवाल किया है कि इस तरह से लोगों के नंबरों को गलत ढंग से क्यों प्रयोग किया जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए कि लोगों के नाम से किसने पंजीकरण कराए हैं।

शेयर करें !
posted on : January 21, 2022 5:20 pm
error: Content is protected !!