posted on : सितंबर 10, 2023 10:11 am
शेयर करें !

उत्तराखंड: यहां दीवार के गिरने से मलबे में दबे दो साधु, एक की मौत, एक घायल 

ऋषिकेश: भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेशभर से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना ऋषिकेश में सामने आई है। यहां दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास सुबह दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दो साधू दब गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने एक साधु को मलबे से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे की चपेट में दो साधु आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इनमें से एक साधु को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे साधु की मौत हो गई।

error: Content is protected !!