उत्तराखंड: सरकार के फैसले से खुश नहीं व्यापारी, इनको ठहराया जिम्मेदार

हल्द्वानी : सरकार ने Covid कर्फ्यू को 8 जून तक बढाने का फैसला लिया हैं. इसमें व्यापारियों को भी कुछ रहत दी गयी है. लेकिन सरकार के फैसले को व्यापारी नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि सरकार ने छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियो की अनदेखी की है. प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है, उसमे सरकार के फैसले में इच्छाशक्ति की कमी दिखाई पड़ रही है.

अन्यथा वो राज्य के छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों के परिवारों की आजीविका के बारे में जरूर सोचती, जिनका जीवन यापन बड़ी कठिनाई से चल रहा है. व्यापारियों की निगाहें सरकार पर टिकी हैं. क्योंकि विगत सवा साल से व्यापारियों के कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसके उलट पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड कर्फ्यू में सभी प्रकार के कारोबार खोल दिये. इसका प्रमुख कारण यह है कि राज्य में व्यापारी एकजुट नही हैं.

उन्होंने कहा की व्यापारी अलग-अलग धड़ो में बिखरा हुआ है और व्यापारी हित में एकजुट नहीं है, जिसका फायदा राज्य सरकार व प्रशासनिक मशीनरी उठा रही है. जिनको व्यापारियों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए सभी व्यापारियों को एकजुट होकर छोटे व मध्यम व्यापारियों के भविष्य के लिए राज्य सरकार पर दवाब बनाना चाहिए.

शेयर करें !
posted on : May 31, 2021 6:07 pm
error: Content is protected !!