उत्तराखंड : 2 लाख की घूस मांग रहा था ये अधिकारी, अब हुआ सस्पेंड, सुनें ऑडियो

हल्द्वानी : हल्द्वानी: लकड़ी तस्करी कराने के बदले दो लाख रुपये मांगने वाले रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया है। रेंजर का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिस पर विभाग की ओर से तत्काल एक्शन लेते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के रेंज अधिकारी को सस्पेंड

आशीष मोहन तिवारी का एक आडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक व्यक्ति से तस्करी करके ले जाई जा रही लकड़ी को छोड़ने के एवज में दो लाख रूपये और देने की मांग कर रहे हैं। जबकि उनसे बात कर रहा व्यक्ति कुछ समय देने की मांग कर रहा है।

इस आडियो के वायरल होने पर मामले की विभागीय स्तर पर जांच की गई और आरोपसही पाए जाने पर रेंजर के निलंबन की संस्तुति कर दी गई। सीएम धामी ने भ्रष्ट अधिकारीयों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उनके आदेशों का असर भी नजर आ रहा है।

 

 

शेयर करें !
posted on : August 20, 2021 11:32 am
error: Content is protected !!