उत्तराखंड: जान देने रेलवे ट्रक पर लेट गया युवक, गेटमैन ने बचाई जान, दोनों पैर कटे

हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक सनसनीखेज मामले सामने आया है। रेलवे ट्रैक पर एक युवक जान देने के लिए लेट गया। इस बीच स्टेशन से ट्रेन भी रवाना हो गई। गनीमत रही कि युवक पर गेटमैन की नजर पड़ गई। गैटमैन ने तेजी से युवक को पीछे खींच लिया। बताया जा रहा है कि युवक की जान तो बच गई, लेकिन उसके इोनों पैर कट गए।

मामला हल्द्वानी रेलवे यार्ड का है। आज सुबह जज फॉर्म निवासी विकास जोशी रेलवे ट्रैक पर आकर लेट गया। कुछ ही देर में लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी। गेटमैन की नजर युवक पर पड़ी, तब तक ट्रेन भी वहां पहुंच चुकी थी। गेटमैन ने आखिरी वक्त में युवक को पीछे खींच लिया। लेकिन, तब तक उसके दोनों पैर कट चुके थे।

घटना के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर ट्रेन को रोका गया और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। रेलवे सुरक्षा बल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मीणा के मुताबिक युवक को एंबुलेंस की मदद से फौरन सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज जारी है।

उप निरीक्षक ने ये भी बताया कि युवक के घर पर झगड़ा कर ट्रैक पर आने की बात पता चली है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घायल युवक के स्वजनों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। ऐसे में पूरा मामला नहीं पता चल पाया है।

शेयर करें !
posted on : August 16, 2021 12:03 pm
error: Content is protected !!