UTTARAKHAND : व्यापारियों की सरकार को दो-टूक, दुकानें खोलने का आदेश नहीं दिया तो खुद खोल देंगे

हल्द्वानी : कोरोना महामारी ने व्यापारियों के साथ ही सभी कोरोबारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। लगातार बाजार बंद रहने से व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार को एक जून से बाजार खोलने की चेतावनी दी है।

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने सरकार से मांग की है कि एक जून से बाजार खोल दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार कोई फैसला नहीं करती है तो 1 जून से प्रदेश में बाजार की सभी दुकानें खोल दी जाएंगी। कोरोना के कारण चैपट कोरोबार पूरी तरह से बर्बाद हो हो गया है। उनको कहना है कि व्यापारियों के भुखमरी के दिन पैदा हो गए हैं।

उन्होंने सरकार के फैसले पर भी सवाल खड़े किए, उनका कहना है कि कुछ घंटे के लिए दुकानें खोलने से बाजार में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को और व्यापारियों में भी अफरा तफरी का माहौल है और कोरोना फैलने का खतरा भी ज्यादा है। सरकार को 1 जून से दुकानें खालने की मांग की है। अपने फैसले से भी सरकार को अवगत करा दिया है।

सरकार को ज्ञापन प्रेषित

नौगांव : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यमुना घाटी के व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी बडकोट चतर सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर बिजली पानी के बिल माफ करने, स्कूली छात्रों की फीस को पुरी तरह माफ करने के साथ व्यापारियों की ओर से विभिन्न बैंकों से लिये गये ऋणों को माफ करने की गुहार लगाई है । ज्ञापन में व्यापारियों ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण काल की स्थिति में सुधार होने पर बाजार खोला जाय। कहा व्यापारियों की अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्रोत व्यापार है, जो कोरोना संक्रमण के चलते विगत वर्ष से चौपट हो रखा है।

जिससे सभी व्यापारी व होटल व्यवसाय प्रभावित है जिससे व्यापारियों को अपने भरण पोषण की चिंता सताने लगी है । दुकानदारों को अपने बिजली-पानी के बिल व बच्चों की स्कूल स्कूल फीस व बैंक ऋण की किस्त चुकाने का संकट पैदा हो गया है । अतः व्यापारियों की समस्याओं को देखते समय से पुर्व निराकरण करने की मांग की गई । पत्र में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष कबुल सिंह पंवार, महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक रमोला, डाक्टर चतर सिंह, उत्तम रावत, चतर सिंह चौहान, दीवान सिंह, सरदार सिंह, प्यारेलाल, सुनील भंडारी, अरविंद खंडूरी, लाइवर सिंह कलूड़ा ने  हस्ताक्षर किये हैं ।

शेयर करें !
posted on : May 28, 2021 5:34 pm
error: Content is protected !!