उत्तराखंड: बेटियों का दुश्मन…बेटी पैदा होने पर पत्नी को घर से निकाल दिया…

हल्द्वानी: समाज में आज भी बेटी और बेटा पैदा होने को लेकर फर्क करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको बेटी नहीं चाहिए। बेटा जनने के लिए गर्भ में ही बेटियों को मार डालते हैं। यह भूल जाते हैं कि वो जिस मां की कोख से वो पैदा हुए हैं, वो भी किसी की बेटी ही है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार भिकियासैंण निवासी एक व्यक्ति पर बेटी पैदा होने के बाद अपनी पत्नी को छोड़ देने का आरोप है। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला हल्द्वानी के बिठौरिया नंबर एक का है।

लड़की की शादी 2008 में ग्राम मुंडेली, भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी महेश चंद्र नैनवाल से हुई। पुलिस को दी तहरीर में ससुर ने बताया कि शादी के बाद से ही उनका दामाद उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। बताया कि साल 2009 में बेटी पैदा हुई तो इसके बाद वह बेटी पैदा होने पर नाखुश हो गया।

2011 में महेश पत्नी को हल्द्वानी में अकेला छोड़कर दिल्ली चला गया। 2018 में दोनों परिवारों ने मिलकर आपसी सलाह से दोनों को साथ रहने के लिए मनाया।वह नहीं माना। ससुर ने तहरीर में यह भी कहा है कि दामाद ने दूसरी शादी कर ली। मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि महेश चंद्र नैनवाल के खिलाफ धारा 323, 498 ए, 504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शेयर करें !
posted on : July 11, 2021 10:39 am
error: Content is protected !!