उत्तराखंड ब्रेकिंग: पुलिस जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आखिर क्यों उठाया घातक कदम!

हल्द्वानी: पिछले कुछ दिनों में पुलिस जवानों के फांसी के मामले सामने आ रहे हैं। हल्द्वानी में ही पिछले दिनों एक फायर सर्विस के जवान ने फांस लगा ली थी। अब एक और मामला सामने आया है। हल्द्वानी कोतवाली के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अफसर मौके पर, पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक भोटियापड़ाव चौकी में तैनात सिपाही दलीप बोरा ने आज मेडिकल चौकी स्थित बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 52 साल का था। पुलिस के मुताबिक वह कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वह अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

सिपाही दिलीप बोरा सोमेश्वर अल्मोड़ा का मूल निवासी था। वह भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात था और मेडिकल चौकी बैरक में रह रहा था। वह 1989 बैच में भर्ती हुआ था।

चौकी इंचार्ज मुन्नवर सिंह ने बताया कि रात आठ बजे दिलीप बोरा खाना खाकर बैरक में सोने चला गया। सुबह आठ बजे जब वह बैरक की जांच करने पहुंचे तो सिपाही दिलीप बोरा खिड़की के ऊपर पर्दा लगाने वाले डंडे में रस्सी से लटका हुआ था।

सिपाहियों को बुलाकर उसे उतारा गया। बताया जा रहा है कि सिपाही बहुत अधिक शराब पीता था। लंबे समय से अनुपस्थित चलने के कारण वह निलंबित चल रहा था। 2003 से लेकर 2017 तक वह बर्खास्त रहा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उसकी दोबारा नियुक्ति हुई थी।

शेयर करें !
posted on : August 19, 2021 12:26 pm
error: Content is protected !!