दीपांशु के प्रयास से ठीक हुई स्ट्रीट लाइटें

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 14, 2023 5:33 pm

हल्द्वानी: वार्ड 16 में विगत दिनों से स्ट्रील लाइटें लगातार खराब चल रही थी। कई बार नगर निगम कर्मचारियों से शिकायत के बाद भी ठीक नहीं की गई। वार्ड के युवा समाजसेवी दीपाशुं शर्मा ने इस संबंध में लगातार प्रयास किए और आखिरीकार नगर निगम कर्मचारियों ने लाइटों को ठीक कर दिया। लोगों ने दीपांशु का आभार जताया।

error: Content is protected !!