उत्तराखंड ब्रेकिंग: UKSSSC पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार को भेजा नोटिस

नैनीताल : UKSSSC पेपर लीक मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजकर मामले की पूरी जानकारी 21 सितंबर तक हाईकोर्ट को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

इस नोटिस में नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से भर्ती परीक्षा को लेकर कई सवालों के जबाब मांगे हैं। कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की।

UKSSSC परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष मामले में सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। जिसके चलते सरकार लगातार मामले में कार्रवाई कर रही है।

नैनीताल हाईकोर्ट ने UKSSSC की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई के बाद सरकार से पूछा है कि परीक्षा में किस-किस की नियुक्ति कैसे-कैसे हुई, उसका पूरा चार्ट बनाकर 21 सितम्बर से पहले दाखिल करें।

शेयर करें !
posted on : September 12, 2022 3:09 pm
error: Content is protected !!