उत्तराखंड : संडे को हो रहा था काम, DM ने मारा छापा, सस्पेंड होंगे CEO

हरिद्वार : आचार संहिता के बाद भी छुट्टी के दिन रविवार को दफ्तर खोल कर बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बड़ा एक्शन लिया है।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ सस्पेंड करने की संस्तुति की कार्रवाई की है।

आचार संहिता के उल्लंघन में मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) समेत दो अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। रविवार को एडीएम और सीडीओ ने छापा मारकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैक डेट में शिक्षकों के समायोजन और नियुक्ति पत्र संबंधी पत्रावलियां तैयार करने का मामला पकड़ा।

डीएम ने शिक्षा सचिव और निदेशक से मुख्य शिक्षा अधिकारी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित करने की सिफारिश की है। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से आचार संहिता लग चुकी है।

ऐसे में विभागीय स्तर पर कोई भी ट्रांसफर, समायोजन, नियुक्ति संबंधी कार्य नहीं हो सकता है। रविवार को रोशनाबाद स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को खोलकर नियुक्ति और अध्यापकों के समायोजन आदि कार्य किए जा रहे थे।

किसी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से कर दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि अशासकीय कॉलेजों में पिछले दिनों इंटरव्यू हुए हैं। अब बैक डेट में नियुक्ति संबंधी पत्रावलियां तैयार की जा रही हैं, ताकि नियुक्ति पत्र देकर कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति किए जा सकें।

जिला अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के बाद भी समायोजन और नियुक्ति कार्य करना बहुत ही गंभीर विषय है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा सचिव और निदेशक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

इस पूरे मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वह पिछले 2 दिनों से लगातार निर्वाचन आयोग के कार्यों में व्यस्त थे। उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उनका कार्यालय खोला गया है। साथ ही उनका कहना है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं। वह भी निराधार हैं। दरअसल, अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी नहीं, बल्कि विद्यालयों के प्रबंधक जारी करते हैं। नियुक्ति का अनुमोदन मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पहले ही कर दिया गया था।

शेयर करें !
posted on : January 10, 2022 8:39 am
error: Content is protected !!