उत्तराखंड: माफिया पर भारी ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा, 2 दिन में 2 बड़े खुलासे, मचा हड़कंप

रुड़की: ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ड्रग्स माफिया के लिए किसी खौफ से कम नहीं हैं। वो लगातार ड्रग माफिया की कमर तोड़ने के काम में जुटे हैं। उनकी ताबड़तोड़ कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दो दिनों में उन्होंने दो बड़े खुलासे किए हैं इन खुलासों में नकली दवाइयों की बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।

रुड़की में ड्रग्स के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। नकली दवाओं के पकड़े जाने और बेचे जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई मर्तबा छापेमारी के दौरान नकली दवाइयां पकड़ी भी जा चुकी हैं। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने ड्रग विजिलेंस के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई की है।

रुड़की के माधोपुर में वीआर फार्मा के नाम से सील कंपनी में नकली दवाइयां बनाई जा रही हैं। 23 अगस्त 2020 को नकली दवाई के साथ पकड़े गए आरोपी प्रवीण त्यागी ने जेल से बाहर आते ही फिर से नकली दवाई बनाने का काम शुरू कर दिया। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाई की पेटियां और कच्चा माल बरामद किया गया है।

2 दिन पहले मुखबिर की सूचना पर कोरियर पर नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया था। कोरियर सेवा के जरिए दवाइयां रुड़की से प्रयागराज भेजी जा रही थी। आज ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने बंद पड़ी कम्पनी में की छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की हैं।

शेयर करें !
posted on : August 14, 2021 6:07 pm
error: Content is protected !!